GUNA: ||School|| पहुंचे ऊर्जा मंत्री के सामने छात्रा ने बताई सरकारी दावों की हकीकत, देखें वीडियो

2022-08-01 28

GUNA. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और गुना के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर (Minister Pradumna Singh Tomar) गुना (Guna) के एक सरकारी स्कूल (School) पहुंचे...यहां उन्होंने सीएम शिवराज की महत्वकांक्षी योजना को लेकर छात्रा से सवाल पूछे...मंत्री जी ने छात्रा (Student) से पूछा आपको स्कूल के लिए ड्रेस, आने-जाने के लिए साइकिल मिली..? इस पर छात्रा ने कहा कि नहीं मिली...जिसके बाद प्रदुम्न सिंह तोमर ने स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) से इसे लेकर सवाल किया..तो उन्होंने कोरोना का हवाला देकर बात को संभाल लिया...हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की योजना और सरकारी दावों पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं...

Videos similaires